ऊंची दुकान फीके पकवान नहीं, अब ऊंची दुकान बनी जानलेवा दुकान

खबर सहारनपुर मंडल से

 

ऊंची दुकान फीके पकवान नहीं, अब ऊंची दुकान बनी जानलेवा दुकान

 

अधिवक्ता को भी नहीं बख्शा, वेज थाली में परोसा गया चूहे का मल

 

शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची, लिए सैंपल होगी बड़ी कार्रवाई

 

जावेद अहमद सिद्दीकी एडवोकेट ने कराई साथियों संग मिलकर बड़ी कार्यवाही

 

मुजफ्फरनगर: अक्सर कहावत थी की ऊंची दुकान फीके पकवान लेकिन अब ऊंची दुकान पर सिर्फ फीके पकवान ही नहीं बल्कि ,ऊंची दुकान जानलेवा दुकान बनती जा रही हैं ।

पेश मामला शहर के बीचो-बीच कचहरी के निकट ऋषि स्वीट्स का है ,जहां पर प्रसिद्ध अधिवक्ता जावेद अहमद सिद्दीकी द्वारा अपने कर्मचारी द्वारा एक वेज थाली मंगाई गई लेकिन जब इस थाली को खोलकर खाना शुरू किया गया तो चूहे का मल देखकर अधिवक्ता के भी होश उड़ गए। यह देख कचहरी में बहुत से अधिवक्ता और वादकारी भी एकत्र हो गए, शीघ्र इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के स्वामी से की गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा, अधिवक्ता जावेद अहमद सिद्दीकी ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी से इस बाबत शिकायत की। तत्काल आज खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ऋषि स्वीट्स के यहां जाकर सैंपल लिए गए और दावा किया गया की जांच रिपोर्ट आने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

हम आपको बता दें इससे पूर्व भी मिठाई व अन्य सामग्री में यहां पर कीड़े तथा दूसरी गंदगी की शिकायतें मिल चुकी हैं।

शहर में चारों ओर बड़ी-बड़ी दुकानें बनी हुई है ,कोई भी सज्जन व्यक्ति ऊंची दुकान देखकर इस बाबत खरीदारी करता है की क्वालिटी से कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा। शुद्धता और स्वास्थ्य उनके व्यंजन खाकर ठीक रहेगा, लेकिन यहां अब उल्टा हो रहा है ऊंची ऊंची दुकानों पर आए दिन मिलावट खोरी तथा गंदगी की शिकायतें आम हो रही हैं। यदि किसी भी खाद्य सामग्री (व्यंजन) की रेट की बात करें तो आसमान छूने वाले रेट होते हैं लेकिन उनकी क्वालिटी न्यूनतम स्तर की होती है। मिलावट खोर और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे रेस्टोरेंट पर प्रभावी कार्रवाई होना लाजिम है, ऐसी मांग चारों ओर से उठ खड़ी हुई है।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment