हंसवाहिनी इंटर कालेज के 36 वे वार्षिकोत्सव छात्रों ने मनमोहक की प्रस्तुति
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
वार्षिकोत्सव पर विद्यालय में आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण
केकराही
कर्मा विकासखंड स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया का 36 वा वार्षिकोत्सव शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी डा विनोद राय द्वारा मा सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण कर किया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर वर्ष 2024 के हाईस्कूल एवं इंटर के टॉप टेन विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके अभिभावकों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।इस मौके पर घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा विद्यालय परिसर में नव निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य प्रस्तुत किया।इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह,उप जिलाधिकारी विनीत कुमार ,श्याम महाविद्यालय एवं डी फार्मा कॉलेज के संरक्षक विवेक यादव,इंद्र प्रताप बीटीसी कालेज, डी फार्मेसी कालेज, आई टी आई कॉलेज,महाविद्यालय कसया कला के प्रबंध निदेशक डॉ प्रसन्न पटेल,लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुमार प्रजापति,डा सूर्यकांत पाण्डेय, ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र एवं आए हुए अतिथि गणों का आभार राजेश कुमार मिश्र प्रबंधक ने किया।