बैतूल कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के व्यापारी के साथ लूट के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
लूटी गई चार भैंस जप्त, भैंस बेचने वाले का लड़का ही निकला मास्टरमाइंड
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र के व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने व्यापारी से नगदी, मोबाइल और भैंसों को लूट लिया था। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए सभी जानवर भी बरामद कर लिए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02.02.2025 को फरियादी अरबाज शाह पिता इनूस शाह (उम्र 24 वर्ष, निवासी अंजनगांव, अमरावती, महाराष्ट्र) ने थाना कोतवाली, बैतूल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त अर्षित शाह के साथ 01.02.2025 को बैतूल आया था। वह ग्राम हिवरखेड़ी निवासी अशोक काका से दो भैंस और संतोष यादव से एक भैंस व एक पाड़ा (कुल चार जानवर) खरीदने के बाद पिकअप वाहन से ग्राम कोदा रोटी की ओर जा रहा था।
शाम करीब 06:30 बजे जब वे श्मशान घाट पुल के पास पहुंचे, तभी एक सफेद रंग की टवेरा (क्रमांक GJ-02-BD-4964) ने उनकी पिकअप को रोक लिया। टवेरा में सवार बदमाशों ने फरियादी और उसके दोस्त को गाड़ी से उतारकर जबरन उनकी जेब में रखे ₹60,000 नगद और मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद बदमाशों ने पिकअप वाहन समेत तीन भैंस और एक पाड़ा लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर अपराध क्रं. 98/2025 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए माल की बरामदगी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली बैतूल पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने टवेरा वाहन (GJ-02-BD-4964) के चालक रामकिशोर यादव उर्फ श्रीराम यादव (उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम डोक्या पाढर, थाना कोतवाली बैतूल) को 02.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी और लूटे गए जानवरों की बरामदगी
प्रकरण के फरार आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने फरार आरोपी हरिओम पिता संतोष यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी डोक्या पाढर खुर्द, थाना कोतवाली बैतूल) को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की।
आरोपी हरिओम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि महाराष्ट्र के व्यापारी उसके पिता संतोष यादव से जानवर खरीदने आए थे, तभी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वारदात को अंजाम देने के बाद लूटे गए तीन भैंस और एक पाड़े को उसने अपने पास छिपाकर रखा था।
पुलिस ने आरोपी हरिओम के कब्जे से तीन भैंस व एक पाड़ा (कुल कीमत ₹1,06,000/-) विधिवत रूप से जप्त किए।
गिरफ्तार आरोपी
1. हरिओम पिता संतोष यादव (उम्र 21 वर्ष, निवासी डोक्या पाढर खुर्द, थाना कोतवाली बैतूल)
जप्त सामग्री
03 भैंस और 01 पाड़ा (कुल कीमत ₹1,06,000/-)
प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी
थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया
उपनिरीक्षक राकेश सरयाम
प्रधान आरक्षक677 दीपक कटियार
आरक्षक : 30 ओमकार, 01 रोहित नवरेती, 430 चंद्रपाल सरयाम, 355 सोनू
कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई से इस संगठित लूट का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है