आज का दिन सुल्तानपुर के विकास और जनसेवा के संकल्प को और मजबूत करने का दिन है!
बाबू ताहिर हसन ने आज नगर पंचायत सुल्तानपुर के अध्यक्ष पद की एव समस्त सभासदो को शपथ ग्रहण करा कर नगर के प्रति अपनी खिदमत, ईमानदारी और विकास के संकल्प को दोहराया सुल्तानपुर की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की और जनता से विकास और उन्नति की राह पर ले जाने के बाद देखिए शपथ ग्रहण समारोह में बीएसपी के मोजूदा विधायक शहजाद अली व सहयोगी जावेद खत्री अन्य साथी मौजूद रहे।
*जिला हरिद्वार उत्तराखंड*
*संवाददाता मौ शहजान मलिक*