खबर सहारनपुर से
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत
आने वाली संत शिरोमणि रविदास जयंती से पूर्व क्षेत्राधिकारी मुनीश चन्द्र एवम देहात कोतवाली इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी उतरे सड़कों पर,किया पेदल मार्च
भारी पुलिस बल के साथ देहात क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रो मे पेदल मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी एवम थाना देहात कोतवाली प्रभारी द्वारा जनता से रू-ब-रू हो दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा
जनता रोड के गांव चंदौली मुगल माजरा,आसनवाली, तेलीपुरा,पुवारका के अलावा सरकडी शेख,महेश्वरी खुर्द, सलेमपुर भुखडी,रसूलपुर,नाजीरपुरा एवम देवला सहित अनेक गांवों में किया पेदल मार्च
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत आने वाली संत शिरोमणि रविदास जयंती शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी को लेकर आज क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुनीश चन्द्र एवम थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ देहात क्षेत्र के अनेक गांव में पेदल मार्च किया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुनीश चन्द्र ने ग्रामीणों एवम जयंती आयोजन समिति के पदाधिकारियों से रूबरू हो कहा,कि संत शिरोमणि रविदास जयंती शांतिपूर्ण ढंग से निकाले ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे जनता परेशानी हो या फिर किसी के मान सम्मान को ठेस पंहुचे,शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।मुनीश चन्द्र ने यह भी कहा,कि जयंती के दौरान कोई भी ऐसी गलती ना करें,जिससे पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पडे।साथ ही साथ उन्होंने ग्रामीणो से मिलकर सुरक्षा का पुरा भरोसा भी दिया।इंस्पेक्टर देहात कोतवाली चन्द्रसेन सैनी ने भी ग्रामीणों से कहा,कि संत शिरोमणि रविदास जंयती आपसी प्यार व सादगी के साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए मनाए।उन्होंने कहा,कि शराब का सेवन कर जयंती मे शामिल ना हो,क्योंकि यह एक धार्मिक पर्व है।उन्होंने भी ग्रामीणों से अपील की है,कि शांति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुनीश चन्द्र एवम देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी का भारी पुलिस बल के साथ यह पेदल मार्च देहात कोतवाली से शुरू होकर बेहट रोड के गांव रसूलपुर, नाजीरपुरा,देवला, महेश्वरी खुर्द, सलेमपुर भुखडी,सरकडी खुमार, तेलीपुरा,चंदौली मुगलमाजरा,पुंवारका, आसनवाली एवम सरकडी शेख से निकलता हुआ वापिस देहात कोतवाली पर ही समाप्त हुआ।भारी पुलिस बल में पीएसी के जवान भी शामिल रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़