करौली जिले के मंडरायल उपखंड मुख्यालय स्थित सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में बुधवार को अधीक्षण अभियंता जोहरी लाल मीणा की मौजूदगी में बिजली समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 10 लख रुपए की बकाया वसूली के साथ नए कनेक्शन और मीटर लगवा गए शिविर में उपभोक्ता अपने बिजली बिल में संशोधन की आस लेकर आए कई ने मीटर संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिसका मौके पर ही समाधान किया गया। अधीक्षण अभियंता जोहरी लाल मीणा ने सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की।साथ ही लंबे समय से बकाया चल रहे घरेलू और कृषि कनेक्शन के बिल जमा करने के निर्देश उपभोक्ताओं को दिए। सहायता अभियंता मानक मनीष अग्रवाल ने बताया कि शिविर में बकाया बिलों का निस्तारण करके 10 लख रुपए की वसूली की गई।व 5खराब मीटर बदले 6 घरेलू कनेक्शन जारी करके मीटर लगाए गए।और आधा दर्जन अन्य मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान एसई जेएल मीणा एक्सेईएन डीडी मीना जेईएन लेखराज मीणा एएओ प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान*