
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो प्रमुख
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह धार जिले के पात्र पुलिस अधि0/कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कोरोना काल के दौरान पुलिस के जिन अधि0/कर्मचारियों के द्वारा मेहनत एवं लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया था, पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्रदेश के उन सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सुशोभित करने का निर्णय लिया गया, इसी तारतम्य मे दिनाँक 14.02.2025 गुरूवार को मेडल अलंकरण समारोह का आयोजन कर पुलिस लाईन धार मे पुलिस मुख्यालय से प्राप्त मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा धार जिले के पात्र अधि0/कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अधि0/कर्मचारियों के द्वारा अपने कोरोना काल के दौरान किये गये कार्यो के अनुभवो को साझा किया गया।
इस मेडल अलंकरण समारोह मे नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, उपुअ अजाक श्री आनंद तिवारी, अअपु धामनोद श्रीमती मोनिका सिंह, अअपु कुक्षी श्री सुनील गुप्ता, रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम बिश्नोई, थाना प्रभारी यातायात श्री प्रेमसिंह ठाकुर, निरीक्षक राजेश यादव, सूबेदार रविन्द्र कुशवाह सहित पुलिस के लगभग 250 अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555