उरई(जालौन):
जिला न्यायालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांची न्यायिक कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की सेहत:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद न्यायालय सभागार उरई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव की अध्यक्षता में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन राजीव सरन द्वारा बताया बताया कि जिला न्यायालय के सभागार मे न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के स्वासथ्य परीक्षण के लिये एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य, हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक तन्तू का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। स्वास्थ्य का मतलब बस बीमार नहीं होना नहीं होता, बल्कि व्यक्ति को मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति के पास दैनिक कार्य अधिक होने के कारण वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाता है, जिससे छोटी-छोटी बीमारी भी बड़ी बीमारी में बदल जाती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा यह भी कहा गया कि चिकित्सकों का यह प्रथम दायित्व है कि वे मरीजों के सर्वोत्तम हित में कार्य करें और गरीबों को ईमानदारी से उनकी बीमारी के बारे में बताये व उपचार करें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा ने बताया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर की पहल की गयी, जिससे जनपद न्यायालय में विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं वादकारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये कार्यस्थल पर ही चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध होगी एवं उन्हें जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा परीक्षित किया जायेगा, जिसके आधार पर वे भविष्य मे जिला अस्पताल में भी अपना परीक्षण करा सकते है। उनके द्वारा न्यायालय परिसर में ही एक हेल्थ क्लीनिक को स्थापित किये जाने की बात पर सहमति प्रदान की।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.