राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पिचावा गांव के ठाकुर स्व अर्जुन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान 

 

 

कोसेलाव के निकट गांव पिचावा में आज दिनांक 15/2/2025 को राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत गांव पिचावा के ठाकुर स्व अर्जुन सिंह/ दौलत सिंह ठी . जिनका स्वर्गवास 7/2/2025 को हुआ था उनके घर पर जाकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को इस दुःखद घटना पर सांत्वना दी

नेक निर्भीक ईमानदार ठाकुर अर्जुन सिंह को पुष्प फुल की श्रद्धांजलि अर्पित की शोकाकुल परिवार ऐडवोकेट विक्रम सिंह/ अर्जुन सिंह समस्त सोलंकी परिवार पिचावा

Leave a Comment

21:01