नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ एवं मारपीट करने वाले आरोपी को बीजादेही पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव जामली8989573927
बैतूल। थाना बीजादेही पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ एवं मारपीट करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 18 फरवरी 2025 को 17 वर्षीय पीड़िता ने थाना बीजादेही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने गांव में आयोजित एक सगाई समारोह से सहेलियों के साथ लौट रही थी, तभी आरोपी राकेश काजले ने उसका पीछा कर जबरन पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी उसे जबरदस्ती तालाब की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जिससे पीड़िता के चेहरे पर चोट आई।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना बीजादेही पुलिस ने तत्काल छेड़छाड़, मारपीट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल न. झारिया द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एस. बालरे एवं एसडीओपी श्री अभय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजादेही के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 20 फरवरी 2025 को आरोपी राजेश काजले पिता गंजन सिंह काजले, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम पीपलबर्रा, थाना बीजादेही, जिला बैतूल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की अपील
बैतूल पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी भी प्रकार का अपराध या महिला-संबंधी घटना की जानकारी हो तो तत्काल डायल 112, 181 महिला हेल्पलाइन या निकटतम थाने में सूचित करें। पीड़ितों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
PRO
पुलिस अधीक्षक, कार्यालय बैतूल