थाना नानोता,थाना सदर बाजार एवम थाना बिहारीगढ़ प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

थाना नानोता,थाना सदर बाजार एवम थाना बिहारीगढ़ प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना नानोता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी

सोशल मीडिया पर हाथ से देशी तमंचा लहराकर लोगों में दहशत का माहोल उत्पन्न करने वाला हुआ गिरफतार,2 अवैध देशी तमंचे बरामद

थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमों को 3 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने दुकानों के गल्लो से नकदी चोरी करने वाले 2 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी के 15 हजार रूपए नकद बरामद

इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीमो की दो शातिर वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई,छापेमारी के दौरान हुए गिरफ्तार

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,दहेज हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार

एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

थाना नानोता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक निप्पी सिंह एवम नीरज सिंह ने आज अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,सोशल मीडिया पर अवैध देशी तमंचा लहराकर लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले एक युवक सूरज पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम हंगावली को तीतरों मोड से गांव हंगावली जान रास्ते से 2 देशी तमंचो के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह युवक कभी अपनी पेंट की जेब में,तो कभी सोशल मीडिया पर तमंचे लहराकर लोगों को डरा धमकाकर रोब गालिब करता फिरता था,जिसे थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तमंचो सहित पकड़ लिया।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंहके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार नेर नकदी सहित किए गिरफ्तार।जिनके पास से चोरी की नकदी भी हुई बरामद।आपको बता दें,कि वादी लक्ष्मी चंद ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में रखे गल्ले से 10 हजार रुपए नकद अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की बात कहते हुए एक तहरीर थाना सदर बाजार में दी,तो वहीं अहमद बाग निवासी विरेन्द्र कुमार ने भी अज्ञात चोर पर उसकी दुकान में रखे गल्ले से 30 हजार रूपए चोरी करने का आरोप लगाया।दोनों चोरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन करते हुए चोरों की तलाश में लगा दी,और यही नहीं पुलिस टीम ने इन चोरी के मामलों पर बडी कामयाबी हासिल करते हुए गल्लों से पैसे उड़ानें वाले दो शातिर चोरों मंजर पुत्र इकबाल निवासी नजीबाबाद जनपद बिजनौर एवम शाहनवाज पुत्र जमील निवासी रूड़की हरिद्वार को मल्हीपुर रोड के पास से चोरी के 15 हजार रूपए नकद सहित पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना एवम रामकुमार गौतम ने अपने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दबिशो के दौरान 2 शातिर वारंटियों इमरान पुत्र इस्लाम निवासी पेपर मिल रोड एवम पिरथी सिंह पुत्र कटार सिंह निवासी कोरी माजरा आईटीसी रोड को किया गिरफतार।और यही नही‌ थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दहेज हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे एक हत्याभियुक्त समीर उस्मानी पुत्र जमाल नासिर उस्मानी निवासी कस्बा देवबंद को सुंदरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त पर दहेज प्रताड़ना एवम विवाहित को मोत के घाट उतारने‌ का आरोप था।जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment