
पतवन गांव में राज्यस्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में तोमर स्पोर्ट ने प्रयागराज को चार अंको से किया पराजित
खबर जनपद बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव से सामने आया है। जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद स्वर्गीय जागेश्वर यादव जी के स्मृति पर उनके पुत्र पूर्व इंस्पेक्टर आलोक यादव के द्वारा राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में शिवकरण सिंह , पूर्व मंत्री व सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक युवराज सिंह, गजराज सिंह,रणवीर सिंह रहे, जिसमे शनिवार की देर शाम फाइनल मुकबाला देव अकैडमी प्रयागराज, बनाम तोमर स्पोर्ट क्लब पतवन के बीच खेला गया।जिसमे अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुवात की गई है। फाइनल मुकाबला तीन सेट में खेला गया। जिसमें फाइनल मैच बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमे फाइनल मुकाबला रात्रि 8:30 बजे तक चला जिसमें तोमर स्पोर्ट पतवन ने लगातार दो सेट जीतकर 4 अंक से प्रयागराज की टीम को पराजित कर फाइनल ट्राफी पर कब्जा किया है। जिसमे आए हुवे अतिथियों के द्वारा तोमर स्पोर्ट टीम के कप्तान व टीम मैनेजर दीवान सिंह तोमर को फाइनल ट्राफी 15000 हजार रुपए, व उप विजेता प्रयागराज की टीम को 11000 रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कॉमेंटेटर का कार्य डॉक्टर इंद्रवीर सिंह, रोशन लाल, महेश गर्ग के द्वारा किया गया, वही अंपायर की भूमिका राजेश पटेल झांसी, शशिपाल पाठक हमीरपुर,धर्मपाल सिंह, बिसंडा आलोक सिंह चौहान के द्वारा किया गया। वही स्कोरर दिलीप यादव, अखिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव,पूर्व प्रधान रणवीर सिंह राणा, भरत सिंह यादव, मौजूद रहे। वही आयोजक पूर्व इंस्पेक्टर आलोक यादव के द्वारा आए हुए अतिथियों वॉलीबॉल खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों तथा टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले ग्रामीणों का आभार प्रकट किया है।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट