नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
मां शबरी जयंती पर झुमरा शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई
दारु (हजारीबाग): मां शबरी जयंती समारोह के अवसर पर झुमरा शिव मंदिर से 501 कलश के साथ कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें प्रखंड के कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तजनों ने पारंपरिक वेशभूषा और भक्तिमय उल्लास के साथ यात्रा में भाग लिया।कलश यात्रा झुमरा शिव मंदिर से आरंभ होकर शिवानी नदी तक गई, जहां भक्तों ने विधिवत रूप से कलश में पवित्र जल भरा। इस दौरान शबरी माता एवम् जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। यात्रा पूर्ण के बाद कलश यात्री शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां कलशों को ससम्मान स्थापित किया गया। जयंती समारोह के तहत मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत झुमरा सांस्कृतिक भवन में भक्तिमय तथा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियों के साथ साथ कई तरह के नृत्य प्रस्तुती से सभी का मन मोहा।कार्यक्रम में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां शबरी के जीवन और उनके आदर्शों को याद करते हुए भक्ति भाव प्रकट किया। मुख्यतिथि जिनगा पंचायत मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर संयोजक प्रमोद राम, अध्यक्ष मोहन राम , उपाध्यक्ष महेंद्र राम, सचिव योगेन्द्र राम, उपसचिव कुलदीप राम, कोषाध्यक्ष बबलू राम, राहुल राम, रोहित राम, एवम् पूरे दारू प्रखंड से हजारों लोग शामिल थे।