
महाकालेश्वर मंदिर व परीक्षेत्र की पौराणिक महत्व की धरोहर को क्षति पहुंचाने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने डमरू व मंजीरे बजाकर दिया धरना व ज्ञापन
उज्जैन/ उज्जैन शहर की पहचान प्राचीन धरोहर से है भारत ही नहीं पूरे विश्व में उज्जैन नगरी को प्राचीन शहर के रूप में पहचाना जाता है , देखने में आ रहा है कि ऐसे ऐतिहासिक नगर व उसके स्मारकों को शासन द्वारा विकास के नाम पर नष्ट किया जा रहा है जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर इसी विषय को लेकर के धरना दिया गया व माननीय राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार जोनवाल व सीएसपी पल्लवी शुक्ला को दिया ।
इस अवसर पर भरत शंकर जोशी ने कहा कि महाकाल थाने के पास अति प्राचीन नगाड़ा की सीढ़ी स्थित है जिसकी दीवारों को स्मार्ट सिटी के पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है साथ ही वहां पर रखी शिवलिंग को हटाकर कचरे के ढेर में पेड़ के ठूठ के साथ रख दिया गया था जो कि हमारी भावनाओं के साथ सीधा खिलवाड़ शासन द्वारा किया जा रहा है शासन द्वारा गैर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाने से मंदिर के कई हिस्से को क्षति पहुंचाई गई है तथा भविष्य में मंदिर की संरचना को भी खतरा है मंदिर प्रांगण क्या आगे के परकोटे में 25 फीट गहरा गड्ढा कर दिया गया है जिसमें मानसून में जलभराव होने की संभावना अत्यधिक हो गई है जलभराव के कारण मंदिर के आधार को नुकसान हो सकता है जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है तथा हमने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की है यदि शासन पुरातात्विक धरोहरों को इसी तरह नष्ट करती रही तो आगे युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
यह जानकारी देते हुए अर्पित यादव ने बताया कि धरने में पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान सिंह चंदेल, राकेश गिरजे, राहुल गहलोत, मनीष गोमे, पुरुषोत्तम कहार, अजय राठौर, विनय बलदिया, पन्ना परमार, पवन यादव कमल कौशल, रवि यादव, विधनसभा अध्यक्ष अमन बोरसी, विशु यादव, बाबु यादव, अर्पित दुबे, वीरेन्द्र गहलोत, छोटेलाल मंडलोई, इमरान शाह, निखिल गोठवाल , मुकुल घुरैया, फूलचंद जरिया, कौशल चौहान ,पवन मालवीय, कृष्णा कौशिक, हिमांशु शुक्ल, पंकज सोलंकी, राजा ठाकुर, जुबेर मेव, सुनील चौधरी, लक्की सांखला, नदीम शाह, प्रदीप बाजपेयी, राजेश पीलिया, राम पोरवाल, हेमंत चौरसिया, अरविंद नगर ,आदित्य , अवधेश , लक्की शाखला , अश्विन कुमार, सागर गुंजाल आदि उपस्थित थे । श्री महामहिम के नाम ज्ञापन का वाचन रवि यादव द्वारा किया गया।
जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट