बैतूल दक्षिण वन मंडल के ताप्ती सामान्य परिक्षेत्र खेडी सावलिगड अंतर्गत शेलगांव मे नीलगाय कुएं में गिरी हुई मौत

बैतूल दक्षिण वन मंडल के ताप्ती सामान्य परिक्षेत्र खेडी सावलिगड अंतर्गत शेलगांव मे नीलगाय कुएं में गिरी हुई मौत

 

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

 

बैतूल जिले के दक्षिण में मंडल के ताप्ती परिक्षेत्र सामान्य के शेलगांव के कुएं में वन्य प्राणी नीलगाय के बच्चे लगभग उम्र 1 वर्ष जो की रात में अपना पेट की भूख मिटाने के लिए चारे की खोज में गांव की ओर आया और एक सूखे कुएं में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही सूचना फॉरेस्ट विभाग को मिली तत्काल मौके पर जाकर नीलगाय के बछड़े को कुएं से बाहर निकाल और खेड़ी सांवलीगढ़ लेकर आए तथा सभी फॉरेस्ट के अधिकारी मौके पर आए और नीलगाय को पीएम करवाया और उसे अग्नि के माध्यम से उसकी आत्मा को शांति दी जिसमें फॉरेस्ट के डिप्टी साहब मालवी साहब और देवकरण भारती कृष्ण कुमार विश्वनाथ दाड़ोलिया मौजूद रहे

Leave a Comment