बारात आए युवक की संदिग्ध मौत

बारात आए युवक की संदिग्ध मौत

 

 

दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में साले के बेटे की बारात में शरीक होने आये जीजा की संदिग्ध मौत हो गई ।जिससे बारातियों व परिजनों में हड़कंप मच गया ।

बताया जाता है कि डीजे की धुन पर नाच रहे 35 वर्षीय मृतक जीत सिंह बैना के रहने वाले थे और अपने साले राम सुंदर के बेटे की शादी में शामिल होने धनवार गांव से बाराती बनकर बाघडू गांव स्थित विजय सिंह कोचों के घर पहुंचे थे।

शादी समारोह में डीजे पर नाचते समय जीत सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की और पानी का छिड़काव भी किया गया लेकिन उनकी सांसे थम गई थी।इस घटना से बाराती व परिजनों में कोहराम मच गया ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।उधर इस दुखद घटना से शादी विवाह का मोहाल मातम में तब्दील हो गया।मृतक युवक के पांच पुत्र व एक पुत्री बताए गए है ।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment