दुद्धी में महाशिवरात्रि को निकलेगी शिव बारात, भव्य तैयारी में लगे आयोजन
दुद्धी सोनभद्र।नगर में महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को दो स्थानों से भगवान शिव के बारात निकाले जाएंगे। शिव बारात आगमन की तैयारी को लेकर कैलाश कुंज द्वारा और हीरेश्वर शिव मंदिर दोनों स्थानों पर तैयारी को तेज कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवरात्रि में बुधवार को दोपहर कस्बे के शिवाला मंदिर से शिव बारात बैलगाड़ी के साथ डीजे के साथ निकलेगी जो कैलाश कुंज द्वारा लवकुश पार्क मल्देवा के लिए प्रस्थान करेंगी ।वही बीडर गांव से शिव बारात निकलेगी जो लौवा नदी हीरेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचेगी। दोनों शिव मंदिरों पर अलग-अलग शिव पार्वती का मंत्रोच्चारण के बाद विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह