खबर सहारनपुर से
वन विभाग की रेन्ज सदर के गाव कैलाशपुर विद्युत केंद्र से आगे ऑन रोड रोग ग्रस्त आम के पेड़ काटे जाने की परमिशन की आड़ में वन ठेकेदार द्वारा हरे भरे स्वास्थ्य आम के पेड़ परमिशन से अधिक काटने की फिराक मे लग हुवा है।
सूत्रों की माने तो वन विभाग (उ0प्र0) के जनपद सहारनपुर सामाजिक वानिकी की रेन्ज सदर सहारनपुर की वन विभाग की बीट गागल्हेडी के गांव कैलाशपुर मे पूर्व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि खान के बढे बाग विद्युत केंद्र से आगे ऑन रोड पर हरा भरा स्वास्थ्य आम के बाग से रोग ग्रस्त आम के पेड़ कांटे जाने की परमिशन की आड़ में हरे भरे स्वास्थ्य आम के पेड़ काटे ने की फिराक में है वन विभाग की रेन्ज अधिकारी व वन सेक्शन अधिकारी बीट इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जॉकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब देखना है कि (उ0प्र0) वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान लेकर कब तलक किया कार्यवाही करते हैं या फिर चलेगा अस्वस्थ आम के पेड़ काटे जाने की परमिशन की आड़ में परमिशन से अधिक हरे भरे प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ पर वन ठेकेदार का कुल्हाडा।
रिपोर्ट- रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़