खबर सहारनपुर नगर निगम से 

खबर सहारनपुर नगर निगम से

 

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की मेहनत लाई रंग रमज़ान से पहले दरगाह शाहनूर साहब के बाहर बड़ी हाई मास्क लाइट लगवाई टूटे सीवर के ढक्कन लगने हुए शुरू नालों की सफाई का भी काम हुआ शुरु पार्षद मंसूर बदर ने श्रेत्रीय लोगो की और से मेयर/नगर आयुक्त का किया धन्यवाद!

 

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की मेहनत रंग लानी शुरू हो गई है रमज़ान माह से पहले ही दरगाह शाहनूर साहब के बाहर बड़ी हाई मास्क लाइट लगवाई गई है जिससे रात में जब लोग तराबीह पड़ने जाए तो उनको दिक्कतें ना हो टूटे सीवर के ढक्कन और सीवर की सफाई का काम भी शुरू हो गया शहादत पुलिस चौकी से अंसारी चौक और अंसारी चौक से कारगिल गेट तक के नालों की सफाई का काम भी शुरू हो गया है पार्षद मंसूर बदर ने लोगो की और से मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय कुमार चौहान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनका मकसद नगर और 32 गांवो के लोगों को निगम की और से ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाना है!

 

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment