इंडियन टीवी न्यूज से संभाग ब्यूरो रूपसिंह यादव की खबर
रूपसिंह यादव
विदिशा- कुरवाई
विदिशा जिले की कुरवाई से गंभीर मामला सामने आ रहा है.. जहां कोठा गांव के समीप केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत कोठा बैराज का निर्माण किया जा रहा है वहां पर बिना ग्रामीणों की जानकारी के एक ऐसा ब्लास्ट किया गया है जो प्रत्यक्ष दर्शियों ने देखा वह भी हैरान रह गए साथ ही गांव के लोग भी दहशत में थे इस घटना से गांव के लोग बहुत ही आक्रोश में है की जाने अनजाने में ग्रामीण लोगों के साथ या फिर जीव के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है