*सूने मकान में हुई चोरी भात भरने गया परिवार पीछे से चोर रुपए व जेवरात पार कर ले गए।*
राजस्थान के जिला करौली मुख्यालय पर शनिवार रात चोरों ने तीन बड के पास चित्रकूट नगर में स्थित एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए। घर के ताले तोड़कर 3 लाख 50 हजार रुपए सहित सात लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने जायज लिया जिसमे शहर के आशीर्वाद मैरिज गार्डन के पीछे केशव गॉड का मकान है जहां पर शनिवार को केशव गाॅड का परिवार भात देने के लिए शादी समारोह में भाग लेने के लिए हिंडौन सिटी गया हुआ था। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया उन्होंने सूने मकान के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और 3 लाख 50 हजार रुपए चुरा लिए। व परिवार वालों को शादी से लौटने पर चोरी का पता चला घर का सामान बिखरा हुआ मिलने पर पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फोटेज चैक किए और तकनीकी माध्यमों से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
*रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।*