
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का मना 9वां स्थापना दिवस
सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। क्षत्रिय गौरव ठाकुर सुखदेव सिंह गोगामेडी द्वारा निर्मित संगठन, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के 9वां स्थापना दिवस सोनभद्र में सभी करणी सैनिक के उपस्थित में मनाया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना केवरिष्ठ नेता सोनेंद्र सिंह रघुवंशी ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है ऐसा करके हम सभी समाज लोगों के लिए अच्छा कार्य कर सकते हैं। अंत में वरिष्ठ नेता सोनेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा उपस्थित सभी करणी सेना के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने को संकल्प दिलाया गया ।
इस मौके पर राम नारायण सिंह चंदेल जिला संगठन मंत्री, रोहित सिंह चंदेल जिला वरिष्ठ मिडिया प्रभारी, सुजीत सिंह,अंजय सिंह, गंगेश्वर सिंह, अभिनव सिंह, विकास सिंह, रोहित सिंह, कृपा नारायण सिंह, विक्रम सिंह सोलंकी, विनोद सिंह, सोनू सिंह, अंश सिंह, विवेक सिंह, राधा रमाद सिंह, सत्यम सिंह, ओम सिंह, वीरू सिंह सहित करनी सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।