
बेर्रांव गांव में हो रही पांच दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के अंतिम दिन श्री राम विवाह सहित श्री राम कथा का किया रसपान।
खबर जनपद बांदा तहसील बबेरू के विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेर्रांव में कैलाशपति मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा एवं रात्रि में स्थानीय व बाहरी कलाकारों के द्वारा नाट्य संगीत एवं मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें आज कथा के अंतिम दिन चित्रकूट धाम से पधारे कथा व्यास पंडित श्री गणेश जी महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा में अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, राम विवाह, गंगा जी की महिमा, सीता हरण, रावण वध, रामराज्याभिषेक की कथा सुनाई । वहीं व्यास पीठ से सुंदर भजनों एवं चौपाइयों के द्वारा भक्तों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया संगीत की सुंदर संगत शिवमोहन विश्वकर्मा आर्गन पर, तबले पर तीरथ मिश्रा, पैड़ पर धर्मेंद्र दीक्षित शीलू भइया ने सुंदर संगत किया वही रात में स्थानीय व बाहरी कलाकारों के द्वारा सुंदर नाटक चंद्रहास उर्फ एक तलवार तीन खून का है सुंदर मंचन किया गया नाटक देखने के लिए भारी संख्या में रात्रि में दर्शक टकटकी लगाए बैठे रहे कार्यक्रम के दौरान श्री राम द्विवेदी, उमानंद सिंह, बद्री नारायण द्विवेदी, बाबू कुशवाहा पूर्व प्रधान, योगेंद्र कुमार सचिव, शिवाकांत श्रीवास्तव, सहित भारी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे वहीं मेले में ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने खूब जमकर खरीदारी की।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट