हत्या के अपराध में फरार चल रहे 04 आरोपियों को गोदन पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

आरोपी अंकित से एक 315 बोर की देशी बंदूक व दो कारतूस एवं आरोपी शिबम यादव से एक 12 वोर की देशी अधिया मय दो जिन्दा कारतूस जप्त किए।

घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना गोंदन पुलिस द्वारा दिनांक 04.03.2025 को अपराध 155/24 धारा 296,125,109(1),3 (5) बीएनएस इजाफा धारा 103 (1) बीएनएस के आरोपी गण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं श्रीमान कर्णिक श्रीवास्तव एसडीओपी महोदय भाण्डेर थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा टीम तैयार की गई एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये जरिये मुखविर द्वारा सूचना पर से आरोपीगण अंकित पुत्र दिनेश उर्फ कल्लू यादव उम्र 23 साल, शिवम पुत्र बहादुर यादव उम्र 23 साल एवं आरोपी अंकित पुत्र रामबाबू यादव, सत्यम यादव पुत्र अवधेश यादव उम्र 22 साल निवासी गण गोदन को गिरफ्तार किया गया वाद आरोपियो को थाने पूछताछ पर धारा 23(2) साक्ष्य अधिनियम-2023 का मैमौ लिया गया मैमो पर से *आरोपी अंकित यादव पुत्र दिनेश यादव* उम्र 23 साल निवासी गोदन के द्वारा *एक 315 बोर की देशी बंदूक व दो कारतूस* एवं आरोपी *शिबम यादव पुत्र बहादुर यादव* निवासी गोदन से *एक 12 वोर की देशी अधिया मय दो जिन्दा कारतूस* घटना में प्रयुक्त विधिवत जप्त किये गये एवं अपराध क्र. 134/24 धारा 352, 115(2), 118(1),3(5) बीएनएस इजाफा 118(2) बीएनएस आरोपी अंकित पुत्र रामबाबू यादव निवासी गोदन से मैमो पर से *एक डण्डा विधिवत जप्त* की गई। जिन्हे माननीय न्यायालय भाण्डेर में पेश किया जावेगा।

*सराहनीय भूमिका*
उनि. अरविंद सिंह भदौरिया थाना प्रभारी गोदन, सउनि प्रमोद पावन, प्रआर. 587 परसुराम, प्रआर. 569 हाकिम सिह परिहार, आर.09 सतीश शर्मा, आर. 72 धर्मेन्द्र, आर. 768 सन्तोष कुमार सेगर, आर.203 विकाश मिश्रा, आर. 769 रूपनारायण आर.919 रमाकांत कुशवाह, आर. 403 सदीप तिवारी, आर.213 विवेक सिकरवार की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment