
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
हजारीबाग: दारु थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पेटो चौक पर पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक (नंबर JH 02Z 9567) को रोका। जब वाहन के नंबर की जांच की गई, तो नंबर फर्जी पाया गया। इंजन और चेसिस नंबर में भी भारी अंतर दिखा पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम दयाल महतो (पिता डमर महतो, निवासी टाटीझरिया) बताया। कड़ी पूछताछ के बाद दयाल ने कबूल किया कि बाइक चोरी की है। दारु थाना में आरोपी के खिलाफ केस नंबर 24/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।