थाना मणडी पुलिस ने कानून के नियमों का उल्लानघन करने वाले 01शातिर नशा तस्कर अभियुक्त को अवैध स्मैक सहित किया गिरफ्तार…

थाना मणडी पुलिस ने कानून के नियमों का उल्लानघन करने वाले 01शातिर नशा तस्कर अभियुक्त को अवैध स्मैक सहित किया गिरफ्तार…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में लिप्त शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान 01 शातिर नशा तस्कर अभियुक्त महफूज़ पुत्र कल्लू निवासी हसन कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी सहारनपुर को परवेज की आरा मशीन के पास खाताखेडी से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्ज़े से 10.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। थाना मणडी पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- मे शामिल 01 उपनिरक्षक अतुल कुमार थाना कोतवाली मण्डी 02 हेड कांस्टेबल 717 कपिल कुमार थाना कोतवाली मण्डी 03 हेड कांस्टेबल 100 राहुल त्यागी थाना कोतवाली मण्डी 04 कांस्टेबल 1460 अंकित पंवार थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर तैनात रहे।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment