खबर सहारनपुर मंडलसे

खबर सहारनपुर मंडलसे
मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली की आबकारी चौकी प्रभारी विजय शर्मा व उनकी टीम ने खोया हुआ टैबलेट बरामद कर टैबलेट स्वामी को वापस दिया, खालिद कुरैशी निवासी खालापार का दिनांक 7.3.2025 को समय करीब 4:00 बजे पीसी टेबलेट आनंद भवन थाना कोतवाली नगर में गुम हो गया था जिसे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ढूंढ कर सकुशल पीसी टेबलेट स्वामी को दे दिया गया है टैबलेट पाकर युवक ने पुलिस की सराहना की धन्यवाद दिया।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment