चित्तौड़गढ़
संवाददाता सुरेश शर्मा
गंगरार – बाइक पर परिवहन करते 10 किलो डोडा-चूरा जब्त, महिला सहित दो गिरफ्तार
पुलिस थाना साड़ास
जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान हमारा ध्येय आमजन में विश्वास अपराधियों में भय
गंगरार। थाना साडास पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक बाईक पर 10 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त कर पंजाब निवासी एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन मे रविवार को थानाधिकारी साडास आजाद पटेल उ.नि. व पुलिस जाप्ता हैड कानि. कैलाशचन्द्र, कानि. बाबुलाल, लक्ष्मण, प्रदीप कुमार, राजकुमार व मकानि. नीरज द्वारा जवासिया गाँव में तालाब की पाल के पास आम रोड पर नाकाबन्दी
की जा रही थी। इसी दौरान जवासिया गाँव की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई जिसपर एक महिला व एक पुरुष सवार थे, जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया। दोनों द्वारा पुलिस को देख घबरा जाने से उनके पास मिले बेग की तलाशी ली गई तो उनके पास 10 किलो 19 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। उक्त डोडाचूरा व बाईक को जब्त कर आरोपियों गंगरार थाने के लालास का खेडा निवासी 28 वर्षीय बबलू बंजारा पुत्र मेमद बंजारा व पीछे बैठी महिला पंजाब के सपेरा बस्ती, मुलापुरा लुधियाना निवासी 29 वर्षीय ज्योति पुत्री विजय कुमार को गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।