भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने पर पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने क्षेत्रवासियों के साथ मिठाई बांट आतिशबाजी चला मनाई खुशी बोले मंसूर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा!
दुबई में हो रही चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराने की खुशी में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर मिठाई बांटी और आतिशबाजी चलाई युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहा इस मौके पर पार्षद मंसूर बदर ने भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही है आज टीम ने सभी देशवासियों का सर ऊंचा कर दिया है इस मौके पर नय्यर जुबैरी, हादी ज़ुबैरी,काशिफ डालडा,सोनू जैदी,रिहान खान,सुहेल,सैयद इरफान,अलमास,ज़ाकिर,बाबा नवाब,इमरान मंत्री,बिलाल अंसारी,युनुस अंसारी, पप्पू साहब सहित बहुत से लोग मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़