✍श्याम गुप्ता इंडियन टीवी न्यूज़ संवाद दाता कैमोर
कंडक्टर ही निकला ट्रक मालिक की निर्मम हत्या करने वाला, कैमोर के पार्किंग यार्ड में ट्रक के केबिन में मिला था ट्रक मालिक का रक्त रंजित शव,
कटनी //जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाठक ट्रक पार्किंग यार्ड में खड़े ट्रक के केबिन के अंदर ट्रक मालिक जो कि चालक भी था, उसकी रक्त रंजित लाश पाए जाने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। घटना के बाद ट्रक कंडक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस हादसा मानकर मामले की जांच कर रही थी, लेकिन जांच में जो तथ्य सामने आए उसके बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए। मर्ग रिपोर्ट हाथ आते ही पुलिस को यह पता चला कि ट्रक मालिक किसी हादसे का शिकार नहीं हुआ, बल्कि उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब पुलिस यह जानने का प्रयास करने में जुट गई कि आखिर उसकी हत्या की किसने और कंडक्टर ने पुलिस को गुमराह किया तो क्यों। सबसे पहले कंडक्टर की झूठी कहानी संदेह के घेरे में आई और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब सख्ती बरती गई तो हत्याकांड का खुलासा भी हो गया।आपको बता दें कि 10 मार्च की सुबह कैमोर के पाठक ट्रक पार्किंग यार्ड में ग्राम पथरिया दमोह निवासी 32 वर्षीय काऊ उर्फ प्रदीप जैन पिता सुशील जैन का शव उसके ही ट्रक क्रमांक एमपी 15 जेडडी 9209 के केबिन में पाया गया था। घटना के बाद ट्रक कंडक्टर पथरिया वार्ड क्रमांक 12 जिला दमोह निवासी प्रहलाद उर्फ पिल्लू पटेल पिता केशव पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसका ट्रक मालिक सुबह शौच के लिए उठा था। इस दौरान गिरकर घायल हो गया। बाद में ट्रक के केबिन में आकर जब वह सो गया तो उसकी मौत हो गई।
ट्रक के केबिन में लाश मिलने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो पुलिस हरकत में आई घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आने लगा। लेकिन ट्रक कंडक्टर द्वारा जो कहानी पुलिस को बताई गई उसे सही मान कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई। मृतक का शव परीक्षण रिपोर्ट सामने आने के बाद जब यह बात सामने आई की किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर हमला करके उसकी हत्या की गई है, तो पुलिस ने तत्काल झूठी कहानी सुनाने वाले कंडक्टर पिल्लू को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए कंडक्टर पिल्लू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 10 मार्च की सुबह लगभग 4 बजे, उसने अपने ट्रक मालिक प्रदीप जैन से पानी मांगा था। लेकिन उसने सुना नहीं और पानी नहीं दिया। इस बात से आक्रोशित होकर उसने अपने ट्रक मालिक को एक तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। आवेश में आकर ट्रक के केबिन में रखें टाई लीवर को उठाकर उसने प्रदीप के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे प्रदीप वही चित हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी क्लीनर के खिलाफ धारा 103(1), 212 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।।