खबर सहारनपुर के नानौता से
चोरो के हौसले बुलंद , पुलिस का भय खत्म
चोरो ने घर के मैन गेट का ताला तोड़कर हजारो की नकदी व समान पर किया हाथ साफ
पीड़ित अक्षय सैनी उक्त घर मे बारवीं कक्षा के छात्रों को मैथ का ट्यूशन पढ़ाया करता है।
पीड़ित अक्षय सैनी ने बताया कि घर से ज्वैलरी, सिलेंडर, सिलाई मशीन, प्रेस, 12000 नकदी सहित चोरो ने किया हाथ साफ।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरो को पकड़ने की मांग की।
नगर के मोहल्ला सरावज्ञान का मामला।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़