संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
कोसेलाव बस स्टैंड से शुरु हुई रंगों की बरसात, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई में धुलंडी का त्योहार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बस स्टैंड में सुबह 9:30 बजे से रंगोत्सव की शुरुआत हुई। नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर गुलाल के धुएं से भर गया। भक्तों ने भगवान नीलकंठ महादेव मंदिर को भी होली खिलाई।
युवाओं की टोलियां रंग-गुलाल लेकर मुख्य मार्गों पर निकलीं। लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिले और शुभकामनाएं दीं। गांव में जगह-जगह बच्चों का ढूंढोउत्सव भी आयोजित किया गया गैर यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए पावा रोड के वास में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची। रास्ते में युवाओं ने लोगों पर पानी की डोलियां फेंकी। शनिदेव मंदिर के पास लोगों ने रंग और पानी से होली खेली इसके बाद गैर बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। यहां गुलाल की बरसात के साथ लोगों को दही की ठंडाई पिलाई गई। अंत में गैर यात्रा मुख्य बाजार, शनिदेव और मैन बाजार होते हुए पुलिस चोकी से मैन बस स्टैंड चौक पहुंचा , जहां होली पर्व का समापन हुआ समस्त ग्राम वासियों चोकी प्रभारी हंसराज, भंवरलाल मीणा, महेंद्र, कमलेश, अशोक, भरत गहलोत, आर्यन गहलोत, रणजीत गोस्वामी, राकेश परिहार, महेंद्र भाई, हेमू भाई देवासी, परवीन सिंह, भावेश सेन देवड़ा, सुरेश परिहार, किशोर माली, कान सिंह, नरपत सिंह, मनीष सुथार अमजत भाई, भीक सिंह, दिनेश मीणा, दिलीप भाई गेहलोत, कल्पेश मेवाड़, रमेश परिहार, किशोर माली, देव चौधरी, धनु माली, विशाल, भावैश सुथार मौजूद रहे।