खबर सहारनपुर से
थाना तीतरों,थाना गंगौह,थाना नानौता एवम थाना नकुड प्रभारियों को मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी
तीतरों पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी में भरकर ले जाई जा रही 300 किलो ग्राम एल्युमिनियम की तार एवम एक वायर कटर के साथ एक शातिर चोर को,किया गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी
अपने 3 बच्चों की गोली मारकर हत्या करने वाला एवम अपनी पत्नी को भी गोली मारकर घायल करने वाला गांव सांगाठेडा निवासी योगेश रोहिला गिरफ्तार
कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल 10 जिंदा/4 खोखा कारतूस,नाल में फंसा हुआ कारतूस एवम 2 मोबाइल फोन बरामद
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी गिरफ्तार किया जानलेवा हमले का फरार आरोपी
पकड़े गए हमलावर रितिक के पास घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा,जिंदा कारतूस बरामद,पकड़े गए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो को 3 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी
इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वाहन चोर,फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाईक बरामद
इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम ने पकड़ा स्मेक तस्कर,11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ समयदीन गिरफ्तार
इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम ने तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए एक और वांछित वाहन को किया गिरफतार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
आज देर रात थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने बेइंतहा चोरी के एल्युमिनियम तार से भरा एक छोटा हाथी पकड़ा।जिस मामले मे एक शातिर चोर को गिरफतार किया गया,जिसके पास से चोरी की तार के साथ साथ एक तार काटने वाला कटर भी बरामद किया गया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शंशाक गिरी एवम रोहन सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ देर रात लगभग 1,20 बजे गांव धानवा से खंडलाना जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहे एक छोटा हाथी को देख पुलिस टीम ने टार्च दिखाकर रूकने का इशारा किया जब वह नहीं रूका,तो जांबाज पुलिस टीम ने इस छोटे हाथी का पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इस छोटा हाथी को चालक के साथ पकड़ लिया।छोटा हाथी में बेइंतहा एल्युमिनियम की तार देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।इस गाडी से चोरी की हुई 300 किलो ग्राम एल्युमिनियम की तार निकली और साथ ही साथ एक वायर कटर भी निकला।पकड़े गए गाडी चालक/चोर तारिक पुत्र शहीद उर्फ मुन्ना निवासी मौहल्ला गुलाम ओलिया कस्बा व थाना गंगौह ने बताया,कि वह चलती लाईन से केसे तार काटते थे,और भी इस चोर ने इस चोरी के मामले के कई राज उजागर किए।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक उमेद कुमार,उपनिरीक्षक नीरज कुमार एवम अशोक कुमार ने आज एक ऐसे भाजपा नेता योगेश रोहिला पुत्र रमेश निवासी ग्राम सांगाठैड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया,जिसने अपने 3 मासूम बच्चौ श्रद्धा,देवांश एवम शिवाश की गोली मारकर हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी नेहा को भी गोली मारकर घायल कर दिया।जिसके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल 10 जिंदा कारतूस,4 खोखा कारतूस,एक नाल में फंसा हुआ कारतूस एवम दो मोबाइल बरामद किये गये।जिस मामले की रिपोर्ट अभियुक्त के साले जनपद शामली निवासी रजनीश कुमार ने थाना गंगौह मे लिखाते हुए इन हत्याओं का दोषी अपने बहनोई योगेश रोहिला को ही माना है।हत्यारा योगेश रोहिला प्रापर्टी डीलर था।जिसका अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।जबकि थाना नानोता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार एवम धीरज सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव खुडाना से सुभरी की और जाने वाली सड़क से एक ऐसे वांछित अभियुक्त रितिक पुत्र राकेश निवासी ग्राम खुडाना को गिरफतार किया,जिसने फरवरी माह में गांव खुडाना निवासी सुनील के घर में घुसकर वादी के पुत्र/भतीजे पर लाठी डंडों से हमला बोला था तथा जान से मार डालने की नियत से देशी तमंचे से फायर किया और फरार हो गया था,जिसकी पुलिस को भी तलाश थी।पकड़े गए रितिक से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है।पकड़े गए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।और यही नहीं थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान रणदेवा तिराहा के पास से एक बाईक चोर निशांत पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम अध्याना को एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम आजाद सिंह ने ही अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव चढ़ाव आम के बाग के पास से एक स्मेक तस्कर समयदीन पुत्र मन्जूरा निवासी ग्राम नवाजपुर को 11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे वांछित चल रहे शातिर वाहन चोर दानिश पुत्र रहीश निवासी कस्बा नकुड को उसके घर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया,जो वाहनों की चोरी कर उनके पार्टस अलग अलग करके बेच दिया करता था।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़