सैनी महापंचायत संगठन ने नवांगतुक कोतवाली प्रभारी का किया स्वागत

सैनी महापंचायत संगठन ने नवांगतुक कोतवाली प्रभारी का किया स्वागत

बेहट। रविवार को कोतवाली बेहट का नवांगतुक थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने चार्ज संभाला है। जिनका सैनी महापंचायत संगठन द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर नवांगतुक कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं अमन कायम करना ही उनकी प्राथमिकता है।

सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी,जिला मंत्री सचिन सैनी, जिला महामंत्री संदीप सैनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश सैनी, सागर सैनी आदि कोतवाली बेहट पहुंचे और नवागंतुक कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह को गुलदस्ता भेंट उनका स्वागत किया। इस मौके पर नवांगतुक कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें अपराधों की रोकथाम एवं क्षेत्र में अमन एवं शांति कायम रखने के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

01:54