ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स के गठन सम्बन्धी दूसरे बैच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज यहां आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने की।
रमेश शर्मा ने कहा कि आपदा के समय जानो-माल के नुकसान को न्यून करने में एक प्रशिक्षित व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि यदि आपदा के समय प्रभावित क्षेत्रों के नागरिक आपदा प्रबंधन में निपुण होंगे तो आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अचानक आई आपदा के लिए तैयार करना है।
प्रशिक्षण में स्वयं सेवकों को प्राथमिकता चिकित्सा पेटी, सीपीआर व उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पांच ग्राम पंचायतों के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।