ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
परवाणू ईएसआई अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।
भारतीय जन समस्या निवारण मंच कसौली मंडल द्वार परवाणू ईएसआई अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को हो रही दिक्कतों व समस्याओं बारे उपमंडलाधिकारी कसौली के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को ज्ञापन भेजा।भारतीय जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष पवन समैला ने कहा कि औधोगिक क्षेत्र परवाणू में स्थापित ई.एस.आई अस्पताल मे डॉक्टरों के 14 पद स्वीकृत हैं जिसमें 09 डाकटर उपस्थित है जिसमें से कुछ लम्बी छुट्टी पर हैं तो कोई नाईट ड्यूटी पर है तो कोई आपातकालीन ड्यूटी पर है।केवल मात्र 3 डॉक्टर ही ओ.पी.डी में रोगियों को देखते है।रोजाना अस्पताल में लगभग 450 से उपर मरीज ईलाज करवाने आते है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ओर वीकेंडस के बाद मरीजों की संख्या बढ़ जाती है।
पवन समैला ने कहा कि ई.एस.आई परवाणू आस-पास का एकमात्र अस्पताल होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोग व उद्योगों के कर्मचारी तथा स्थानीय लोग यहीं अपना चैकअप करवाने आते है।अस्पताल में उल्ट्रा साउंड की मशीन भी खराब है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें साथ लगते पड़ोसी राज्य हरियाणा में जाकर अधिक शुल्क चुका कर उल्ट्रा साउंड करवाने को मजबूर होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए सालों पहले लिफ्ट लगाई गई थी जो लम्बे समय से बंद पड़ी है। मंच के द्वारा अस्पताल में ENT डाक्टर की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई.
इस मौके पर महासचिव जीतेन्द्र सहीन, सुरेन्द्र कौंडल, सचिव अनिल भारद्वाज, कृष्ण पाल, मिडिया प्रभारी विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मदन मेहरा, जोगेन्दर सिंह, राहुल राय,वीर सिंह कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।