बैतूल जिले के चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिघवा मे स्थापना सरपंच की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई

बैतूल जिले के चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिघवा मे स्थापना सरपंच की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई

 

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

 

बैतूल जिले के जनपद पंचायत चिचोली की पंचायत बिघवा मैं ग्राम स्वराज की धारा 38 ख के अनुसार स्थापना सरपंच की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई जिसमें जनपद पंचायत चिचोली से श्री कज्जू लाल धुर्वे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था एवं सचिव राजेंद्र शिवहरे ग्राम पंचायत बिघवा के एवं सभी 13 पंचों की उपस्थिति में सर्व सहमति से श्री जय श्री उनके पति दिनेश उयके को स्थापना सरपंच नियुक्त किया जिसका प्रस्ताव श्री शिव प्रसाद यादव उप सरपंच बिगवा के द्वारा रखा गया एवं उसका समर्थन श्री मलू धुर्वे पच के द्वारा किया गया पूर्व में ग्राम पंचायत के 13 पचो शिव प्रसाद यादव उप सरपंच सहित राजा यादव पंच फुले सिंह प़ंच सुदामा यादव बोल रहा हूं और करो श्रीमती सरोज यादव सुलोचना पनद़ाम यशोदा यादव कविता बसंती कांति बाई जय श्री पंचों के द्वारा पंचायत एवं ग्राम स्वराज की धारा 21 क के तहत सभी पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मीटिंग हुई थी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े थे विपक्ष में 0 वोट पड़े यह सभी प्रक्रिया होने के बाद बिघवा पंचायत के तीन बार उपसरपंच रह चुके शिव प्रसाद यादव जी जो कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के एवं पार्टी बीजेपी के जुझारू कर्मठ नेता हैं एवं यादव समाज के आन बान शान है जिन्होंने पंचायत में अनेक कार्य करवाऐ जिसकी पंचायत में तारीफ होती है फिर पंचायत में एक बार फिर अनहोनी को होनी में तब्दील कर दिया ऐसे ही मामला विधवा पंचायत में देखने को आया जहां पूर्व सरपंच का विरोध कर न्यू सरपंच के लिए प्रस्ताव पारित किया ऐसे जुझारू कर्मठ शिव प्रसाद यादव उप सरपंच बिघवा वाले को ग्रामीणजन ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया है

Leave a Comment

01:05