चिचोली विकासखंड के एकीकृत माध्य. शाला जामली के छात्रों ने एक बार पुनः कीर्तिमान स्थापित किया
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
चिचोली विकासखण्ड के ग्राम जामली में एकीकृत माध्य शाला जामली के तीन छात्रों का एक्सीलेंस व माडल स्कूल में चयन हुआ। आलमपुर पंचायत के ग्राम जामली के स्कूल में शिक्षक के मेहनत से आज जामली गांव एवं स्कूल का नाम रोशन हुआजिसमें छात्र कार्तिक कुमरे पिता श्री सानू कुमरे, तथा दो छात्रा कु. गायत्री यादव पिता श्री जीवनदास यादव, माता रेखा यादव हमेशा गुस्से में ही रहती है फिर भी उसकी बेटी गायत्री ने नाम रोशन करके दिखाया वही कु. रश्मि आहके पिता श्री कोंजु आहके का चयन हुआ है, जिसकी परीक्षा जिला मुख्यालय पर दिनांक 9 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी। स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती नीलिमा आठनेरे ने बताया कि छात्रों की सफलता उनकी कड़ी मेहनत, पालकों के सहयोग और सभी शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। साथ ही अन्य शिक्षक श्री हिरदेराम खादीपुरे, श्री मिनिम टेकाम, श्री प्रतीक निंबोरकर, श्री शरद बामने ने छात्रों की सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। छात्र-छात्राओं के पालक एवं ग्रामीण जनो ने बालक बालिका एवं शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई दिए