धन्य भाग्य सेवा का अवसर पाया- उप संचालक गुलाब मर्सकोले

धन्य भाग्य सेवा का अवसर पाया- उप संचालक गुलाब मर्सकोले

संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

शहडोल संभाग की पत्रकारिता सकारात्मक- उपसंचालक जनसम्पर्क

स्थानांतरित उप संचालक जनसंपर्क ने विभाग को नई दिशा देने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिकाः- जनसंपर्क अधिकारी

स्थानान्तरित उप संचालक जनसम्पर्क श्री मर्सकोले को दी गई भावभीनी विदाई

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय शहडोल में लगभग 14 वर्षों से पदस्थ उपसंचालक जनसम्पर्क श्री गुलाब सिंह मर्सकोले को आज उनके संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय सागर स्थानान्तरित होने पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय शहडोल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए शहडोल संभाग में अपने 14 वर्षीय कार्यकाल की यादों को साझा करते हुए उप संचालक श्री गुलाब सिंह मर्सकोले ने कहा कि मेरे धन्य भाग्य हैं जो मैने जनजातीय बाहुल शहडोल संभाग में अपनी सेवाएं देने का अवसर पाया।
उन्होनें कहा कि शहडोल संभाग के सीधे, सच्चे, शालीन और सभ्य लोग मेरी स्मृति पटल में सदैव रहेंगे। शहडोल संभाग की वादियां, यहां की खूबसूरती , शहडोल संभाग का प्राकृतिक सौन्दर्य मेरी यादों में सदैव रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में मैं शहडोल संभाग में पदस्थ हुआ था, तब यहां कार्य करने की बहुत सारी चुनौतियां थी। मैने टीम वर्क के साथ कार्य किया और मेरे कार्यों को समय-समय पर प्रशंसा भी मिली। मैं शहडोल संभाग के लोगों और मीडिया कर्मियों का सदैव आभारी रहूंगा कि उन्होनें मुझे सदैव सहयोग दिया और मेरा मार्गदर्शन किया। शहडोल संभाग की पत्रकारिता सकारात्मक पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के 14 वर्षीय कार्यकाल में मैने शहडोल संभाग के जनजातीय संस्कृति को गहराई से देखा और इस संस्कृति से अभिभूत होकर मैने कर्मा, दादरिया, रीना शैला जैसे जनजातीय परपंरिक नृत्यों और लोकगीतों को सीखने का प्रयास किया।

इस अवसर पर शहडोल संभाग में स्थानातंरित उप संचालक जनसम्पर्क श्री गुलाब सिंह मर्सकोले द्वारा दी गई सेवाओं का स्मरण करते हुए सहायक जनसम्पर्क अधिकारी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय शहडोल अरूणेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानांतरित उप संचालक जनसंपर्क ने अपने कार्यकाल के दौरान जनसंपर्क विभाग को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनसंपर्क विभाग को और अधिक प्रभावी और गतिशील बनाने के लिए कई नए कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की हैं।

उन्होंने कहा कि उप संचालक जनसम्पर्क श्री गुलाब सिंह मर्सकोले की एक खसियत थी कि उन्होंने टीम वर्क के साथ काम किया और कर्मचारियों को अपने कार्यकाल में कुछ न कुछ सीखने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में किये गए बड़े से बडे़ आयोजनों को हम बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर पाए। उन्होंने कहा कि उप संचालक जनसम्पर्क के साथ कार्य करने के लिए ज्यादा समय तो नही मिला लेकिन जितना भी समय मिला वह सराहनीय था और मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला इससे मुझे अपनेे सेवाकाल के दौरान कार्य करने में काफी सहयोग मिलेगा।

विदाई समारोह के दौरान स्थानांतरित उप संचालक श्री गुलाब सिंह मर्सकोले को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह को जनसम्पर्क कार्यालय के प्रेमलाल पनिका, रामपाल पनिका ओम जायसवाल, राजेश बैगा, रामावतार कोरी, पवन वर्मा, संतोष वर्मा, रामबली यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Comment

23:36