क्राइम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट 

 

 

ग्वालियर पुलिस ने चोरी की मोटर सायकिल खरीदने वाले आरोपी को पकड़कर उससे दिल्ली से चोरी हुई 01 मोटर सायकिल की जप्त*

 

ग्वालियर। दिनांक 27.03.2025 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में की जा रही कार्यवाही के दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन चोर चोरी की मोटर सायकिल लेकर मोतीझील तिराहे से निकलने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे* व *अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर* को क्राइम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में *डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* व *सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी अपराध निरी0 हितेन्द्र सिंह राठौर* व *थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर* के द्वारा थाना बहोड़ापुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर पुलिस टीम को मोतीझील तिराहा वाईपास रोड़ पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति एक काले रंग की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर साइ‌किल पर सवार आता हुया दिखा, जिसने पुलिस चेकिंग को देखकर मोटर साइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम कोंदेरा थाना कैलारस जिला मुरैना (म.प्र.) का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध के पास से मिली हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर साइ‌किल के संबंध में कागजात मांगे गये तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो उसने उक्त मोटर साइकिल ग्राम भैंसइया थाना कैलारस जिला मुरैना निवासी एक व्यक्ति से 11000/- रूपये में खरीदना बताया एवं उक्त मोटर सायकिल उस व्यक्ति ने सिगनेचर ब्रिज भजनपुरा दिल्ली थाना न्यू उस्मानपुरा नोर्थ ईस्ट दिल्ली से चोरी की है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर सायकिल के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त मोटर सायकिल सिगनेचर ब्रिज भजनपुरा दिल्ली से चोरी होना पाई गई जिसके संबंध में दिनांक 24.07.2024 को फरियादी नवदीप कुमार ने थाना न्यू उस्मानपुरा नोर्थ ईस्ट दिल्ली में ई-एफआईआर दर्ज करावाई है। पकड़े गये आरोपी को यह कृत्य धारा 303(2),317(2) बीएनएस के दहत दण्डनीय पाये जाने पर उक्त आरोपी के पास से मिली चोरी की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर साइ‌किल को विधिवत जप्त कर पकड़े गये खरीददार व मोटर सायकिल चोरी करने वाले वाहन चोर के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0-170/25 धारा 303(2),317(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर सायकिल चोरी करने वाले वाहन चोर की तलाश की जा रही है।

 

*जप्त मोटर सायकिलः-* चोरी की एक हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकिल की जप्त।

 

*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी अपराध निरी0 हितेन्द्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेंद्र सिंह तोमर, *थाना क्राइम ब्रांच टीमः-* उनि0 राजीव सोलंकी, प्र.आर0 जितेन्द्र तिवारी, आर0 अरूण पवैया, बृजेन्द्र चौहान, अभिषेक यादव, पवन शुक्ला, ऋषि राठौड, *थाना बहोड़ापुर टीमः-* सउनि0 दलवीर सिंह, प्र.आर0 दिलीप चौहान, प्र.आर. कौशलेश शर्मा, आर0 मनीष रावत, संजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

12:32