की एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई है

की एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई है. गुरुवार की देर रात उजाला तिराहे (रामनगर) पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों (robbers) की पुलिस से मुठभेड़ (encounter) हो गई. ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) ने लुटेरे को लंगड़ा बना दिया है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, दूसरे बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली वाराणसी की एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई है. गुरुवार की देर रात उजाला तिराहे (रामनगर) पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों (robbers) की पुलिस से मुठभेड़ (encounter) हो गई. ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) ने लुटेरे को लंगड़ा बना दिया है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, दूसरे बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कीबदमाशों ने रामनगर पुलिस पर फायरिंग कर दी.

रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह और उनकी टीम ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अजय साहनी के दाहिने पैर में गोली मार दी. पुलिस की गोली लगते ही दूसरा बदमाश भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ने के साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.और वाराणसी के लंका थाने में इसके ऊपर 10 से अधिक मुकदमें दर्ज है. वहीं, पकड़े गए बदमाश त्रिभुवन पर भेलूपुर थाने में दर्ज मामले में 25 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर लूट के आभूषण के रिकवरी की कोशिश में जुटी है. साथ ही उनके द्वारा कारित अपराधों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. मुठभेड़ की सूचना प

Leave a Comment

13:41