
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट
शासकीय हाई स्कूल नंबर 1 में आयोजित सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग चिन्हांकित शिविर में करेरा विधायक श्री रमेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुला शिविर में उपस्थित हुए।उन्होंने शिवर का अवलोकन किया और दिव्यांगों से चर्चा की।
शिविर में भारत सरकार की अधिकृत उपक्रम (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण संस्था) द्वारा निशुल्क दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए सहायक उपकरण हेतु परीक्षण किया गया जिसमें बैटरी चलित ट्राई साइकिल-24, ट्राईसाईकिल -38, श्रवण यंत्र-43, हाथ छडी – 58, बैसाखी-44 एवं अन्य उपकरण
स्वीकृत हुए।
शिविर में जबलपुर से स्वाति गोयल विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय से चिकित्सक गण, शासकीय अधिकारी कर्मचारी समाज सेवी आदि शिविर की सफलता में सहयोगी रहे।
Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Jansampark Madhyaशासकीय हाई स्कूल नंबर 1 में आयोजित सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग चिन्हांकित शिविर में करेरा विधायक श्री रमेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुला शिविर में उपस्थित हुए।उन्होंने शिवर का अवलोकन किया और दिव्यांगों से चर्चा की।
शिविर में भारत सरकार की अधिकृत उपक्रम (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण संस्था) द्वारा निशुल्क दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए सहायक उपकरण हेतु परीक्षण किया गया जिसमें बैटरी चलित ट्राई साइकिल-24, ट्राईसाईकिल -38, श्रवण यंत्र-43, हाथ छडी – 58, बैसाखी-44 एवं अन्य उपकरण
स्वीकृत हुए।
शिविर में जबलपुर से स्वाति गोयल विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय से चिकित्सक गण, शासकीय अधिकारी कर्मचारी समाज सेवी आदि शिविर की सफलता में सहयोगी रहे।