G-2P164PXPE3

शैक्षिक संगोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह

सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र।.उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से नगर के यूडी होटल में गुरुवार को शैक्षिक संगोष्ठी और सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ। इसमें 31 मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले 29 शिक्षकों, विशिष्ट अतिथि कवियित्री डा. रचना तिवारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र वितरित किया गया।

यहां कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद संघ की अध्यक्ष कौसर जहां सिद्दीकी, महामंत्री कुंजलता त्रिपाठी, गायत्री त्रिपाठी, सोनाली मजूमदार, कोमल साहू और वर्षा वर्मा ने बीएसए समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान बीएसए ने कहा कि बेसिक शिक्षक बुनियादी शिक्षा से जुड़े हैं। वह उस कुम्हार की तरह हैं जो मिट्टी को आकार देता है। इसलिए शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि उनका भविष्य संवर सके। कहा कि नए सत्र से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। इसलिए विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन करें और अभिभावकों को प्रेरित करें कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। यहां बीईओ म्योरपुर विश्वजीत, घोरावल अशोक कुमार सिंह, चोपन सुनील कुमार ने भी शिक्षकों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के लिए जागरूक किया। जिलाध्यक्ष कौसर जहां ने सभी के प्रति आभार जताया और संगठन का विस्तार करते हुए सभी पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र सौंपा। इस मौके पर उत जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल,विशाखा केडिया, अर्चना, ममता, सभी ब्लाकों की ब्लाक अध्यक्ष, संध्या, प्रीती सिंह, वर्षा वर्मा,सीमा सिंह, मृदुला, अंजली, अंजना, शिवम अग्रवाल, सूर्य प्रकाश सिंह, अखिलेश गुंजन, बालकृष्ण, शिवशंकर, राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

21:47