
हनुमान चन्द्र
सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है जहां हम अपने काम की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं और नई पारी की शुरुआत करते हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। साधारण व्यक्ति को उसकी सेवा समाप्ति के बाद दस-बीस लोग ही याद रखते हैं। पर शिक्षक को हमेशा हजारों लोग और छात्र याद रखते है।
यह बात आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभाला जेतमाल परिसर में आयोजित अध्यापक श्री विरधा राम चौधरी के सेवानिवृत्त विदाई समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह जी एवं मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO)श्री खेराज राम जी चौधरी ने कही।
इससे पहले शिक्षक, कर्मियों व अतिथियों ने सेवानिवृत्त अध्यापक श्री विरधा राम चौधरी को पुष्पगुच्छ व अभिनंदन पत्र चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
*प्रधानाचार्य एवं PEEO श्री मोहन सिंह जी ने कहा विद्यालय की व्यवस्था, अनुशासन बनाए रखने के लिए कभी भी इन्होंने समझौता नहीं किया। निष्ठा व लगन के साथ छात्रों में लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की सीख देती रही हैं।*
*वरिष्ठ अध्यापक श्री विजेंद्र गोदारा ने कहा की हम समय-समय कई विषयों व लेखकों की किताबों के विषय में चर्चा करतें थे। उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान भी है।*
*समारोह में उपस्थित साथियों व एवं PEEO क्षेत्र में आने वाले सभी शिक्षकों ने भी माला पहनाकर सम्मान किया ।।*
*साथ काम करने वाले शिक्षक, कर्मियों का आभार प्रदर्शन करते हुए श्री विरधा राम चौधरी ने कहा कि इस विद्यालय को मैंने अपना परिवार माना है।इसमें सभी ने सहयोग दिया।*
*सेवानिवृत्त श्री विरधा राम चौधरी ने विद्यालय के लिए पुस्तकालय निर्माण के लिए एक 20 ×30 का बड़ा हॉल पुस्तकालय निर्माण करने की घोषणा की।।*
*इस पर सभी शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने श्री चौधरी का आभार जताया।।*
*इस दौरान प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं PEEO क्षेत्र में आने वाले शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।*
*सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) श्री ख़ेराज राम चौधरी शोभाला जेतमाल सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन राम सियाग सरपंच सजनी देवी पूर्व सरपंच दमाराम सियोल पूर्व सरपंच कंवराज बिश्नोई एवं PEEO बूठ जेतमाल श्री चुनी लाल चौधरी फता राम पंवार एवं सभी स्टाप साथीगण एवं ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।