G-2P164PXPE3

बोहरा समाज ने हर्षोल्लास से मनाई ईद

बोहरा समाज ने हर्षोल्लास से मनाई ईद।
दाऊदी बोहरा समाज द्वारा रविवार को ईदुल फितर का त्यौहार सादगी और हर्ष के साथ मनाया गया। सुबह 5.45 पर फज्र की नमाज़ के साथ ईद का आग़ाज़ हुआ। 6.30 पर खुतबे की नमाज स्थानीय आमिल मुल्ला असगर ने पढ़ाई। इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या में समाजजन ने शिरकत की। नमाज़ के बाद ख़ुशी की मजलिस अक़्द की गई उसके बाद शीरखुरमा और खारकों का दौर चला। आमिल साहब ने ईद के खुतबे के पश्चात समस्त समाजजन को दुआ में शामिल करते हुए देश प्रदेश शहर में शांति सदभाव प्रेम और भाईचारे की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द कायम रहने पर ही हर इंसान की तरक्की निश्चित है। जब एक आदमी विकास करेगा तो उसके छोटे से योगदान से वह समाज, शहर, प्रदेश और पुरे भारत देश के विकास का भागीदार बनेगा। उन्होंने उपस्थित समुदाय से आव्हान किया कि इमाम हुसैन की शहादत के दिन नजदीक हैं। मुहर्रम में हुसैन का गम मनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करिये। प्रतिदिन हुसैन की मजलिस में शामिल होकर उनके सब्र, दुःख, त्याग और क़ुरबानी का पाठ सुनिए, आपका जीवन भी सफल हो जाएगा और मृत्यु पर्यन्त आपको कोई अन्य दुःख परेशान नही करेगा। अंत में धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की एकता, दानशीलता और सब्र की शिक्षा के साथ और हुसैन के मातम के साथ मजलिस का समापन हुआ।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment

22:51