सहारनपुर में नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, महिला सुरक्षा पर थाना प्रभारी का
सहारनपुर: थाना कुतुबशेर पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। 02 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर अभियुक्त उसामा उर्फ शाहरुख को उसके निवास स्थान खुंगर कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह साजवाण के निर्देशन में एसपी सिटी व्योम जिंदल और क्षेत्राधिकारी नगर-प्रथम के पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी एच.एन. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को पकड़कर विधिक कार्रवाई शुरू की और उसे समय पर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 06 फरवरी 2025 को पीड़िता की लिखित शिकायत पर थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया था कि अभियुक्त उसामा उर्फ शाहरुख ने पीड़िता का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की थी। इस आधार पर मुकदमा संख्या 37/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 352, 351(3) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पीड़िता के नाबालिग होने की पुष्टि होने पर मुकदमे में पॉक्सो अधिनियम की धारा 7/8 को भी जोड़ा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमअभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी एच.एन. सिंह, निरीक्षक कंवरपाल सिंह और हेड कांस्टेबल कपिल कुमार शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को उसके ठिकाने से धर दबोचा।
महिला सुरक्षा पर थाना प्रभारी का बयान इस घटना के बाद थाना प्रभारी एच.एन. सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, “महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीम लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।”
पुलिस की सक्रियता एसएसपी रोहित सिंह साजवाण के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस महिला अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचायक माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर और सख्ती से अंकुश लगेगा।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़