G-2P164PXPE3

कैमोर के भाटिया मोहल्ला में स्थापित की गई है

कैमोर के भाटिया मोहल्ला में स्थापित की गई है मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा,समय के साथ भव्य रूप लेता जा रहा है कैमोर भाटिया मोहल्ला का मेला।

 

मां दुर्गा की आरती में हर रोज लगता है श्रद्धालुओं का मेला ।मां दुर्गा की भव्य आरती के पश्चात मेले में घूमने के लिए आस पास के गांव से भी पहुंच रहे है लोग

 

कटनी// जिला के नगर कैमोर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भाटियामोहल्ला में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा भाटियामोहल्ला दुर्गा पंडाल में स्थापित की गई है , जिसमे नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की जा रही है , जिसमें सैकड़ों की संख्या में मां दुर्गा के भक्तों की उपस्थिति रहती है , यहां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रसाद की व्यवस्था भी कमेटी के द्वारा कि जा रही है

मां दुर्गा की अदभुद प्रतिमा को देखने के साथ ही अब एवरेस्ट फुटबॉल ग्राउंड में लगे मेले में भी लोग बड़ी तादात में अपने परिवार के साथ पहुंच रहे है और मेले में लज़ीज़ पकवानों का आनंद ले रहे है, और साथ ही

मेला ग्राउंड में लगे हुए झूले का भी आनंद लेते नज़र आ रहे है ।

 

कैमोर से इंडियन टीवी न्यूज संवादाता श्याम गुप्ता की रिपोर्ट।

Leave a Comment