
पखांजूर | रामनवमी पर्व इस वर्ष धूमधाम से
ब्यरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)
मनाया जाएगा। इसके लिए पुराना बाजार स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू समाज की बैठक हुई। बैठक में पर्व की तैयारियों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 6 अप्रैल को सुबह नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना होगी। दिनभर मंदिर परिसर है। में शरबत का वितरण किया जाएगा। शाम को मंदिर परिसर से नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद मंदिर में सुंदरकांड का पाठ होगा। इसके बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायणक साहा, उपाध्यक्ष शंकर सरकार, मिथुन मंडल, पोल्ट्र कुंडू, अमित मंडल, किशोर बाला, सौरभ दास, सुमित हालदार सहित हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे।
*आप सभी को सादर आमंत्रण है*