G-2P164PXPE3

दिव्यांग से बसूला किराया आरटीओ ने दिव्यांगों एवं बस ऑपरेटर मीटिंग की बस आपरेटरों दिए निर्देश

दिव्यांग से बसूला किराया आरटीओ ने दिव्यांगों एवं बस ऑपरेटर मीटिंग की बस आपरेटरों दिए निर्देश

दिव्यांगों को बस किराए में छूट नहीं दिए जाने पर आरटीओ ने बस ऑपरेटर एवं दिव्यांगों की मीटिंग बुलाकर बस आपरेटरों को किया निर्देशित

गुना जिले में कई बस सेवाएं संचालित हैं लेकिन शासन के नियमों एवं निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी क्रम में दिव्यांगों की शिकायत पर गुना आरटीओ ने बस ऑपरेटर और दिव्यांगों की मीटिंग बुलाकर दिव्यांगों के सामने ही बस ऑपरेटरों को निर्देशित किया । तथा दिव्यांगों के प्रत्येक बिंदु को सुनकर सभी का निराकरण किया गया । गुना आरटीओ ने बस ऑपरेटर से कहा कि यदि शासन के नियम निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांगों को बसों में पांच सीटें आरक्षित रखने एवं 50% किराया लेने का प्रावधान है।
मामला दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव से जुड़ा है। मलखान सिंह यादव एक पैर से दिव्यांग है जो ग्वालियर से कमला बस में बैठकर गुना आ रहे थे । दिव्यांग सर्टिफिकेट बताने के बावजूद बस कंडक्टर ने दिव्यांग से पूरा किराया लिया तथा अपशब्द भी कहे इससे दिव्यांगों में गुस्सा भड़क गया और हनुमान चौराहे पर रोका था मध्य प्रदेश की बसों में दिव्यांगों के लिए पांच सीटों का आरक्षण एवं 50 पर्सेंट छूट का प्रावधान है लेकिन दिव्यांगों को ना सीट आरक्षित रखी जाती है एवं ना ही आधा किराया लिया जाता है जबकि सभी सीटों को सामान्य लोगों से ऑनलाइन बुकिंग कर ली जाती है। इस मौके पर गुना आरटीओ ज्ञानेंद्र सिंह वैश्य तथा दिव्यांग प्रतिनिधि के रूप में सक्षम के जिला सचिव देवेन्द्र सिंह धाकड़, दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शाहिद खान, पत्रकार गोलू सेन, जगराम धूरिया सहित गुना जिले के सभी बस आपरेटर उपस्थित हुए। बस आपरेटरों ने शासन के नियम निर्देशों का पलन करने की सहमति व्यक्त की एवं दिव्यागों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment