कंपोजिट विद्यालय पकरी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकास खंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पकरी में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अमर बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती पुष्प अर्पित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया । बच्चों द्वारा स्कूल चले हम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मां की महिमा पर नुक्कड़ नाटक ने आगंतुकों को भाव विभोर कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि अमर बहादुर सिंह ने बच्चों की प्रतिभाओं की जमकर सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रयास से ही आज गांव में घूमने वाले बच्चे भी स्कूल समय में उपस्थित होने मात्र से ही अच्छी शिक्षा और कला कौशल का ज्ञान अर्जित करने में सफल हो रहे हैं । विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल उपाध्यक्ष आशा भारती ने कहा परिषदीय विद्यालयों में विगत वर्षों में बडा बदलाव आया है शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ साथ भौतिक संसाधन भी बदला है आज बच्चे लैपटॉप, टैबलेट, प्रोजेक्टर के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा में निखार शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है। पूर्व एआरपी अवधेश तिवारी ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए परिषदीय विद्यालयों ने नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका शिव कुमारी ने किया। इस दौरान अध्यापिका ऋचा वर्मा ज़माल आरा , अनिता सिंह, सुमित्रा सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।